एक्सप्लोरर
धर्मेंद्र की 10 बेहतरीन फिल्में, एक्शन से लेकर लव स्टोरी तक सब हैं एक से बढ़कर एक
Dharmendra 10 Best Films: धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक्शन, रोमांस और ड्रामा हर जॉनर में शानदार फिल्में दी हैं. देखें उनकी 10 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जो आज भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं. रोमांस हो या एक्शन, कॉमेडी हो या इमोशन,हर जॉनर में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. शोले से लेकर तुम हसीन मैं जवान तक, धर्मेंद्र ने हर किरदार को पर्दे पर जीवंत बना दिया. आज भी उनकी फिल्में दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय हैं जितनी अपने दौर में थीं.
1/10

धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म 'शोले' उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में उन्होंने ‘वीरू’ के किरदार से दर्शकों को खूब हंसाया और इंप्रेस किया. उनके डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने इस फिल्म को हमेशा के लिए क्लासिक बना दिया. आज भी “वीरू” नाम सुनते ही धर्मेंद्र की मुस्कान और मस्तीभरा अंदाज़ याद आ जाता है.
2/10

"फूल और पत्थर" धर्मेंद्र के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और पहचान दिलाई. यह फिल्म एक बड़ी हिट थी और धर्मेंद्र पहली बार बड़े पर्दे पर शर्टलेस नजर आए थे, जिससे उन्हें 'ही-मैन' की छवि मिली.
Published at : 01 Nov 2025 01:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























