एक्सप्लोरर
Deadpool & Wolverine तो शुरुआत है, आने वाली हैं मार्वल की ये 7 और भी धांसू फिल्में-सीरीज, दिन-तारीख कर लें नोट!
Marvel Upcoming Movies: 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' 26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म मार्वल स्टूडियो की है और इसकी रिलीज के बाद से फैंस को मार्वल की आने वाली फिल्मों-सीरीज का इंतजार है.
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के बाद 'मार्वल' की कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज आने वाली हैं.इनका इंतजार 'मार्वल' के फैंस को लंबे अरसे से है.
1/8

26 जुलाई को 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' वर्ल्डवाइड रिलीज हुई. मार्वल स्टूडियो की इस फिल्म में दो सुपरहीरो डेडपूल और वुल्वरीन साथ में दुनिया को बचाते नजर आएंगे. मार्वल यूनिवर्स की और भी फिल्में 2025 में आने वाली हैं.
2/8

मार्वल की अगली सीरीज 'ऐगथा' सितंबर 2024 यानी दो महीने बाद रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को भी कॉमिक ऐगथा के आधार पर बनाया गया है.
Published at : 26 Jul 2024 07:52 PM (IST)
और देखें

























