एक्सप्लोरर
साड़ी के साथ गले में क्या पहनें? आलिया और जाह्नवी से सीखें परफेक्ट नेक एक्सेसरीज
Styling Tips From Celebs: आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर का फैशन सेंस कमाल का है. साड़ी में दोनों एक्ट्रेसेस कहर ढाती हैं. अगर आप भी अपने साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो यहां से लें टिप्स
आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर दोनों ही अक्सर अपने स्टाइल और फैशन से फैंस का दिल जीत लेती हैं. चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में दोनों अपनी दिलकश अदाओं से बिजलियां गिराती हैं. आज देखिए इन हसीनाओं के चोकर सेट जो आपके साड़ी लुक को बना देगा एकदम हटके. यहां देखिए तस्वीरें.
1/7

जाह्नवी कपूर ने अपने इस लुक से सभी के दिल में घंटियां बजा दी थीं. उनके इस लुक का हर कोई दीवाना बन चुका है. साड़ी से लेकर मेकअप और ज्वैलरी से लेकर हेयरस्टाइल तक एक्ट्रेस की हर एक चीज बिल्कुल टॉप नॉच है. अगर गौर करें उनके नेकपीस पर तो एक्ट्रेस ने कंट्रास्टिंग कलर का चोकर कैरी किया है. इस चोकर की बारीक कारीगरी इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है. आप भी एक्ट्रेस की तरह इस टाइप का चोकर कैरी कर अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं.
2/7

डीपनेक ब्लाउज के साथ आप लटकन वाले चोकर पहन सकती हैं. जाह्नवी कपूर की तरह आप अपने साड़ी के साथ कंट्रास्टिंग चोकर पेयर कर अपने लुक को एक स्टेप और अपग्रेड कर सकती हैं.
Published at : 29 Aug 2025 06:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























