एक्सप्लोरर
क्यों ‘छोरी 2’ की शूटिंग के दौरान सोहा से बात नहीं करते थे पति कुणाल खेमू? हैरान कर देगी वजह
Chhorri 2 Kissa: सोहा अली खान बहुत जल्द फिल्म 'छोरी 2' में अपने खौफनाक अवतार से लोगों का डराती हुई नजर आएंगी. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने पति कुणला खेमू को लेकर बड़ा खुलासा किया.
दरअसल सोहा अली खान करीब 7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ‘छोरी 2’ में अपनी डार्क साइड दिखाएंगी. पहली बार होगा कि एक्ट्रेस किसी फिल्म में भूतनी का रोल करने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने खास तैयारियां भी की. वहीं फिल्म के प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस ने अपने पति कुणाल खेमू को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और कहा कि जब मैं शूट कर रही थी तो कुणाल ने मुझसे दूरी बना ली थी. जानिए वजह.....
1/7

सोहा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘छोरी 2’ का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ नुसरक भरूचा भी अहम रोल में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि दब वो शूटिंग कर रही थीं तब उनके पति कुणाल खेमू भी उनसे डरने गए थे और उन्होंने एक्ट्रेस से दूरी भी बना ली थी.
2/7

दरअसल ‘छोरी 2’ में सोहा डरावनी भूतनी यानि ‘दासी मां’ की भूमिका में नजर आएंगी. इसके लिए उनका मेकअप भी काफी खतरनाक होता था. जिसे देखकर एक्ट्रेस के पति कुणाल काफी परेशान हो गए थे.
3/7

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोहा अली खान ने बताया कि जब वो दासी के मेकअप में होती थीं तो उन्हें अपना चेहरा अपनी बेटी से छुपाना पड़ता था. क्योंकि उनका मेकअप इतना डरावना था कि उसे देखकर एक बार कुणाल भी डर गए थे.
4/7

सोहा ने बताया कि, " जब भी मैं शूटिंग में लेट होती हूं तो अपनी बेटी से वीडियो कॉल पर बात करती हूं. लेकिन इस बार मेरा मेकअप डरावना होता था इसलिए मैं ये नहीं कर पाई. हालांकि वो मुझे बार-बार कॉल करती थी. लेकिन मैं उसे कट कर देती थी.
5/7

सोहा ने कहा कि, ‘मैं अपनी बेटी को समझाती थी कि सोते वक्त तुम मुझे ऐसे नहीं देख पाओगी. वहीं मैं कुणाल से कहती थी कि तुम तो कम से कम मेरी कॉल का रिप्लाइ कर सकते हो, तो उन्होंने कहा कि, 'नहीं, अब दो महीने बाद ही तुम मुझसे बात करना..'
6/7

सोहा अली खान ने साल 2015 में कुणला खेमू संग शादी की थी. दोनों आज एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने इनाया रखा है.
7/7

बताते चलें कि सोहा हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की छोटी बेटी और एक्टर सैफ अली खान की बहन हैं.
Published at : 05 Apr 2025 05:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























