एक्सप्लोरर
ये 8 फिल्में न होतीं तो 2025 में बोरिया बिस्तर उठ जाता बॉलीवुड का!
Bollywood 8 Hit Films of 2025: फिल्म छावा से लेकर अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और अजय देवगन की रेड 2 तक, इन फिल्मों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को डूबने से बचा लिया.
बॉलीवुड की इन 26 फिल्मों पर हॉलीवुड की एक फिल्म भारी पड़ गई है. जिनमें से केवल 8 फिल्मों ने ही बॉलीवुड की लाज बचाई है. वरना बाकी फिल्मों ने तो इंडस्ट्री को डुबा ही दिया था. आईए जानते हैं कि हम किन फिल्मों की बात कर रहे हैं.
1/6

इस साल 2025 में अगर हाउसफुल 5, रेड 2 , सितारे जमीन पर , सिकंदर , स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और जाट जैसी फिल्में न होतीं, तो शायद साल भर की बॉलीवुड की कमाई इतनी कम होती कि इंडस्ट्री को आईना देखना पड़ा जाता. इस साल कुल 26 फिल्मों में से यही 8 फिल्में थीं, जिन्होंने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाया और इंडस्ट्री को गिरने से बचा लिया.
2/6

इन 8 फिल्मों ने मिलकर 2165 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की , जबकि बाकी की 18 फिल्मों की कुल कमाई सिर्फ 397 करोड़ रुपये रही है. फर्क इतना बड़ा है कि सोचकर ही हैरानी होती है.
Published at : 11 Jul 2025 06:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























