एक्सप्लोरर
Bigg Boss OTT 3 से सलमान खान आउट! संजय दत्त, अनिल कपूर या करण जौहर कौन होस्ट करेगा शो?
Bigg Boss OTT 3: सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3 ' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. वहीं इस बीच खबर आई है कि इस बार शो को सलमान खान होस्ट नहीं कर पाएंगे.
'बिग बॉस ओटीटी' का दूसरा सीजन काफी हिट रहा था. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. वहीं इसके तीसरे सीजन को भी सलमान खान होस्ट करने वाले हैं. लेकिन अब खबर है कि डेट के इशू की वजह से भाईजान शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे.
1/8

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान का नाम शो होस्ट करने के लिए फाइनल हुआ है. लेकिन भाईजान के साथ डेट्स का इशू आ रहा है. अगर ये दिक्कत आगे रहती है तो शायद सलमान इस बार ये शो होस्ट ना कर पाएं.
2/8

अब अगर सलमान खान शो होस्ट नहीं कर पाए तो इस शो के लिए नया होस्ट लाना होगा. ऐसे में मेकर्स इसकी भी तैयारी में जुट गए हैं. मेकर्स ने सलमान की जगह 3 स्टार्स को शो होस्ट करने के लिए अप्रोच किया है.
3/8

इस लिस्ट में एक नाम संजय दत्त का है. करीबी सोर्स के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने शो होस्ट करने के लिए संजय दत्त को अप्रोच किया है.
4/8

अगर सलमान शो होस्ट नहीं कर पाते हैं तो शायद दर्शकों को इस बार संजय दत्त बतोर होस्ट नजर आएं. हालांकि अभी कुछ फाइनल नहीं है.
5/8

वहीं इसके अलावा इस लिस्ट में करण जौहर का नाम भी सामने आया है. सोर्स के मुताबिक करण जौहर को मेकर्स ने नजरों में रखा हुआ है. करण भी सलमान की जगह ले सकते हैं.
6/8

बता दें कि करण जौहर पहले भी बिग बॉस होस्ट कर चुके हैं. बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन करण जौहर ने ही होस्ट किया था.
7/8

इन दो नामों के अलावा इस बार अनिल कपूर का नाम भी सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स अनिल को भी होस्ट बना सकते हैं.
8/8

अब अनिल, संजय और करण में से कौन शो का होस्ट बनता है ये तो वक्त ही बताएगा. या शायद सलमान खान की डेट सेटेल हो जाए तो इस बार फिर से भाईजान को ही होस्ट के रूप में देखें.
Published at : 13 May 2024 12:01 PM (IST)
और देखें























