एक्सप्लोरर
जब कल्ब में अनुपम खेर के बेटे से भीड़ गए थे सोहेल खान, बीच-बचाव में इस एक्टर ने खाई मार, जानें दिलचस्प किस्सा
बॉलीवुड के गलियारों से आज एक बार फिर हम आपके एक बेहद दिलचस्प किस्सा ढूंढकर लाए हैं. जो सलमान खान के भाई सोहेल खान से जुड़ा हुआ है.
सोहेल खान अपना करियर तो एक्टिंग से शुरू किया था. लेकिन वो अपनी भाई के तरह स्टारडम हासिल नहीं कर पाए. इसलिए उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और डायरेक्शन में हाथ आजमाया. जहां उन्हें सफलता भी मिली. लेकिन यहां हम आपके लिए उनकी प्रोफेशनल नहीं पर्सनल लाइफ का एक किस्सा लाए हैं. जब वो एक क्लब में अनुपम खेर के बेटे से भिड़ बैठे थे.
1/6

दरअसल हाल ही में एक्टर अश्मित पटेल ने सोहेल खान को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि एक बार जब वो नाइटकल्ब में गए थे तो उन्होंने सोहेल खान और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर को भयंकर फाइट करते हुए देखा.
2/6

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए अश्मित ने बताया कि इंटरव्यू में बताया, 'एक बार जब मैं नाइटक्लब गया था तो वहां पर सोहेल खान और सिकंदर खेर भी थे. जिनके बीच अचानक किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई और देखते ही देखते वो एक-दूसरे को मारने लगे.’
Published at : 11 Jun 2024 02:43 PM (IST)
और देखें
























