एक्सप्लोरर
जब Anil Kapoor ने बिगाड़ा खेल, कर दी ऐसी हर हरकत, Anupam Kher के हाथ से निकल गया था खूंखार विलेन का रोल
This Actor Was Choice For Mogambo Role: 'मिस्टर इंडिया' में अमरीश पुरी ने खतरनाक विलेन मोगैंबो का किरदार निभाया था, लेकिन वह इस रोल के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थे. इस किरदार को दूसरे एक्टर निभाने वाले थे.
जब अनुपम खेर के हाथ से निकल गया बड़ा रोल
1/7

जब भी बॉलीवुड के खूंखार विलेन की चर्चा होती है, तो सबसे पहला नाम अमरीश पुरी का आता है. वह पर्दे पर ऐसी खलनायकी दिखाते थे कि लोगों की रूह कांप जाती थी. फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अमरीश पुरी ने खलनायक मोगैंबो का रोल निभाया था जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया.
2/7

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रोल के लिए पहली चॉइस अमरीश पुरी नहीं बल्कि अनुपम खेर थे, लेकिन अनिल कपूर ने सारा खेल बिगाड़ दिया. अनुपम खेर ने खुद एक शो में खुलासा किया था कि अनिल कपूर ने कैसे उन्हें फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से बाहर निकलवाया था.
3/7

दरअसल, साल 2018 में 'द अनुपम खेर शो' में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर के साथ पहुंचे थे. उस वक्त अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने 'मिस्टर इंडिया' फिल्म साइन की थी, जिसमें वह मोगैंबो का रोल निभाने वाले थे.
4/7

शो में अनुपम खेर ने कहा, 'आप लोग जानते हैं कि मैं मिस्टर इंडिया में मोगैंबो का रोल करने वाला था? मुझे निकलवाने में किसका बड़ा हाथ था? अनिल कपूर साहब का. फ्रस्टेशन में मैं जावेद साहब से मिलने गया और उन्होंने कहा कि वो रोल अमरीश पुरी जी कर रहे हैं और मुझे सुनकर बड़ा दुख हुआ'.
5/7

अनु्पम खेर ने आगे कहा, 'इसके बाद मैं और अनिल बहुत अच्छे दोस्त बन गए और चार-पांच साल पहले मुझे बोलते हैं कि तुझे पता है कि किसने निकाला था. मैंने पूछा-किसने ? तो बोलते हैं- मैंने, देख कितना अच्छा काम किया ना. मैंने पूछा क्या अच्छा काम किया? तो कहते हैं कि देख कितना अच्छा काम किया है अमरीश पुरी साहब ने'.
6/7

'मिस्टर इंडिया' में सबसे ज्यादा चर्चा मोगैंबो के किरदार की हुई थी, जिसे अमरीश पुरी ने अमर कर दिया है. फिल्म में उनका डायलॉग 'मोगैंबो खुश हुआ' आज भी लोगों की जुंबा पर रहता है. वहीं, फिल्म में अनिल कपूर हीरो थे और श्रीदेवी हीरोइन. इसमें सतीश कौशिक ने कैलेंडर नाम का किरदार निभाया था.
7/7

शेखर कपूर के निर्देशन में बनी 'मिस्टर इंडिया' साल 1987 में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी और साल की ब्लॉकबस्टर मूवी का खिताब अपने नाम कर लिया था.
Published at : 23 Nov 2023 12:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट























