एक्सप्लोरर
अंगद बेदी की इस हरकत से नाराज थे पिता, 20 साल नहीं की थी बात, फिर अमिताभ बच्चन ने यूं कराई सुलह
Angad Bedi Birthday Special: एक्टर अंगद बेदी ने अभी तक कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन आज हम आपके लिए उनकी पर्सनल लाइफ का एक दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं.
फिल्मी करियर के लिए बहुत सारे एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने इसके लिए काफी कुछ छोड़ा, किसी ने लुक बदला, किसी ने नाम बदला. इसके लिए कई बार रिश्तों की कीमत तक चुकानी पड़ी. ऐसा ही एक किस्सा है बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी का. अंगद बेदी फेमस इंडियन क्रिकेटर रहे बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं. सिख परिवार में पैदा हुए अंगद ने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए बाल कटवा लिए थे. इससे पिता बिशन सिंह बेदी इतना नाराज हुए कि उन्होंने अपने ही बेटे से बीस साल तक बात नहीं की थी.
1/7

एक इंटरव्यू के दौरान अंगद सिंह बेदी ने बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उनकी पिता के साथ सुलह करवाई थी. इसके बाद बिशन सिंह बेदी ने ना सिर्फ अंगद को गले लगाया था बल्कि उनके काम की तारीफ भी की थी.
2/7

शो सायरस सेज पर अंगद सिंह बेदी ने इस पूरे किस्से का जिक्र किया था. अंगद ने बताया कि, ‘फिल्म पिंक की रिलीज से पहले हुए प्रीमियर में मेकर्स ने लोगों को बुलाया था. इस दौरान मेरे पिता अमिताभ बच्चन के साथ बैठे थे. बिग बी ने मेरे पिता से कहा कि आपका बेटा फिल्मों के लिए बना है. आप हेयरकट की चिंता मत करिए.’
Published at : 04 Feb 2025 05:57 PM (IST)
और देखें























