एक्सप्लोरर
अनन्या पांडे की ये 10 तस्वीरें दिल थामकर देंखें, हर एक पर फिदा हो जाएंगे
Ananya Panday’s 10 stunning pictures: वेकेशन से लेकर बॉलीवुड इवेंट्स तक, अनन्या पांडे का फैशन गेम आराम और स्टाइल का मिक्सचर होता है. वेस्टर्न से इंडियन, सभी आउटफिट को करती हैं खूबसूरती से कैरी.
हाल ही में केसरी चैप्टर 2 में नज़र आई अनन्या पांडे अपने फैशन गेम को हमेशा ऑन पॉइंट रखती हैं. उनके लुक्स मे हमेशा काफी वेरिएशन देखने को मिलता है. उनकी इन सबसे खूबसूरत तस्वीरों से आपके लिए नजरें हटाना मुश्किल होगा.
1/10

अनन्या ने इस लुक में एक ब्लेज़र और मिनी स्कर्ट का मैचिंग को-ऑर्ड सेट पहना है. मिनिमल मेकअप और ओपन कर्ल्स के साथ उन्होंने ये बॉस लेडी लुक को कंप्लीट किया है.
2/10

अनन्या ने इस लुक में एक ओवरसाइज़्ड पोल्का डॉट नेट ड्रेस पहना है, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लैक कलर की स्टॉकिंग्स के साथ पहना है. बालों के लिए उन्होंने हाफ अप्डू किया है और मेकअप काफी मिनिमल रखा है.
Published at : 20 Aug 2025 05:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























