एक्सप्लोरर
अमृता फडणवीस की 10 खुबसूरती तस्वीरें, देवेंद्र फडणवीस की बीवी के आगे फीकी पड़ जाती हैं बॉलीवुड हसीनाएं
Amruta Fadnavis Beautiful Pics: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस बेहद खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें मौजूद हैं जिनमें वो बेहद हसीन दिख रही हैं.
अमृता फडणवीस पेशे से एक सिंगर और सोशल वर्कर हैं. हाल ही में उन्हें अक्षय कुमार के साथ जूहू बीच क्लीन ड्राइव में शामिल होते देखा गया था.
1/10

अमृता फडणवीस का फैशन सेंस भी काफी अच्छा है. वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, वो हर लुक को बहुत ग्रेसफुली कैरी करती हैं.
2/10

इस ऑफ शोल्डर सीक्वेंस ड्रेस में अमृता फडणवीस काफी स्टनिंग दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने पीच लॉन्ग श्रग कैरी किया है.
3/10

डार्क ग्रीन कलर के इस बॉडीकॉन में अमृता फडणवीस बहुत फैशनेबल लग रही है. कर्ली हेयरस्टाइल और हैवी ईयररिंग्स उनपर काफी जच रहे हैं.
4/10

इस व्हाइट ब्लेजर सूट में वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. मैचिंग जूलरी और हील्स उनके लुक को पूरा कर रहे हैं.
5/10

इस एनिमल प्रिंटेड ब्लेजर-सूट में अमृता फडणवीस का बॉसी लुक नजर आ रहा है. ब्लैक बूट्स उनके लुक में कॉन्फिडेंस ऐड कर रहे हैं.
6/10

ब्लैक टॉप के साथ रॉयल ब्लू ब्लेजर और पैंट पहने अमृता फडणवीस काफी स्टनिंग लग रही हैं.
7/10

येलो कलर की फ्रॉक में वो किसी अप्सरा सी दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने गोल्डन श्रग पेयर किया है.
8/10

ट्रेडिशनल भी उन पर खूब सूट करता है. ब्लू कलर की ये बनारसी साड़ी और झुमके पहने वो बेहद हसीन लग रही हैं.
9/10

रेड कलर की साड़ी के साथ मरूम फुल स्लीव्स ब्लाउज अमृता फडणवीस पर काफी जच रहा है.
10/10

रेड कलर के आउटफिट के साथ बनारसी दुपट्टा अमृता फडणवीस पर काफी जच रहा है. मैचिंग लिपस्टिक उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
Published at : 08 Sep 2025 08:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























