एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: ऋतिक की ‘कृष’ के लिए प्रियंका चोपड़ा नहीं अमृता राव थी पहली पसंद, इसलिए छोड़ दी थी फिल्म
Vivah में अपनी एक्टिंग और मासूमियत से लोगों का दिल जीतने वाली Amrita Rao इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन फैंस के बीच अभी भी उनका क्रेज बना हुआ है. ऐसे में हम आपको उनका दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं
प्रियंका से पहले अमृता राव को ऑफर हुई थी कृष
1/5

दरअसल, ये किस्सा उस वक्त का है जब ‘कृष’ (Krrish) रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. अब आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म में तो प्रियंका चोपड़ा हीरोइन थी फिर अमृता राव की बात कहां से आ गई. अब अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाए उससे पहले हम ही आपको बता देते हैं कि फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमृता राव ही थी.
2/5

इस बात का खुलासा खुद अमृता राव ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘मैं ‘कृष’ मुझे ऑफर हुई थी. फिर इसके लिए मेरा और ऋतिक रोशन का एक फोटोशूट भी हुआ था. लेकिन इसमें हमारी केमिस्ट्री बिल्कुल भी नहीं जम रही थी.’
3/5

अमृता ने बताया कि, ‘मैं कद में ऋतिक रोशन से काफी छोटी लग रही थी. यही वजह है कि मुझे वो फिल्म छोड़नी पड़ी. अब ये ही कह सकती हूं कि भाग्य में जिसके जो चीज होती है, उसे वो ही मिलती है.’
4/5

बता दें कि अमृता राव ने, ‘विवाह’ के अलावा ‘मैं हूं ना’ और ‘इश्क विश्क’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है.
5/5

हालांकि, अब एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर कम ही एक्टिव हैं. उन्होंने आरजे अनमोल के साथ शादी की है. दोनों मिलकर अब एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. कपल एक बेटे वीर के पेरेंट्स भी हैं.
Published at : 18 Jun 2023 05:41 PM (IST)
और देखें























