एक्सप्लोरर
1.5 लाख में वेडिंग आउटफिट्स, वेन्यू, ट्रैवल सब कुछ.. ग्रैंड वेडिंग छोड़ Amrita Rao ने आरजे अनमोल संग की थी बेहद सिंपल शादी
Amrita Rao RJ Anmol wedding: अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी की है. बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने बिग फैट वेडिंग को छोड़कर बेहद सिंपल तरीके से मंदिर में शादी की थी. शादी का खर्चा भी बेहद कम था.
अमृता राव और आरजे अनमोल ने की थी मंदिर में शादी
1/9

विवाह एक्ट्रेस अमृता राव अपने पति संग हाल ही में कपल ऑफ थिंग्स के एनिवर्सरी स्पेशल एपिसोड में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर कईं खुलासे किए.
2/9

अमृता राव ने बताया कि उन्होंने आरजे अनमोल से इस्कॉन मंदिर में गुपचुप शादी की थी.
Published at : 16 May 2023 02:37 PM (IST)
और देखें

























