एक्सप्लोरर
एक फिल्म ने बना दिया था इंडस्ट्री का सबसे बड़ा विलेन, फिर मोटापे ने तबाह कर दिया था करियर, नहीं बचा था काम
Amjad Khan Birth Anniversary: अमजद खान की 12 नवंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. उन्होंने इंडस्ट्री में विलेन के तौर पर पहचान बनाई. फिल्म शोले में उनका रोल आज भी याद किया जाता है.
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, संजीव कुमार और हेमा मालिनी की फिल्म शोले में अमजद खान ने विलेन का रोल प्ले किया था. ये उनके करियर का सबसे जरुरी और पॉपुलैरिटी दिलाने वाला रोल था. अमजद खान रातों रात इस फिल्म से चर्चा में आ गए थे.
1/7

फिल्म में अमजद खान गब्बर सिंह के रोल में थे. ये इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर विलेन के किरदारों में से एक है. अडल्ट के तौर पर ये उनकी दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म की वजह से उन्हें बहुत काम मिला था.
2/7

उन्होंने मुकद्दर का सिकंदर, सत्ते पे सत्ता, चंबल की कसम, शतरंज के खिलाड़ी, याराना और लावारिस जैसी फिल्में कीं. लेकिन अमजद की किस्मत में कुछ और ही लिखा था.
Published at : 11 Nov 2024 02:25 PM (IST)
Tags :
Amjad Khanऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























