एक्सप्लोरर
‘मेरे घाव आपकी तकलीफ से ज्यादा गहरें हैं’, जब भरी महफिल में जया बच्चन को देख रेखा ने कही थी ये बात
Amitabh Bachchan और Rekha की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. इसलिए ये प्रेम कहानी वक्त-वक्त पर सुर्खियां बटोरती है. आज हम वो किस्सा आपके लिए लाए हैं. जब रेखा ने जया पर तंज कसा था.
रेखा-जया बच्चन विवाद
1/7

रेखा और अमिताभ दोनों ने ही कभी भी पब्लिकली इस बात को स्वीकार नहीं किया कि दोनों के बीच कभी कुछ था. हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब अमिताभ बच्चन को रेखा से अलग करने के लिए जया बच्चन कुछ भी कर गुजरने को तैयार थीं.
2/7

दोनों के बीच कड़वाहट इतनी ज्यादा हो चुकी थी कि एक बार एक अवॉर्ड शो के दौरान रेखा ने जया बच्चन को शायराना अंदाज में तंज भी कस दिया था. स्टारडस्ट को दिए एक पुराने इंटरव्यू में रेखा और जया के बीच ये किस्सा हुआ था. इसे लेकर रेखा ने बताया कि मैंने अमिताभ बच्चन के लिए नहीं बल्कि जया के लिए वो शायरी पढ़ी थी.
Published at : 16 Aug 2023 10:21 PM (IST)
और देखें

























