एक्सप्लोरर
रियल लाइफ में भी 'शहंशाह' हैं अमिताभ बच्चन, कई बंगले और प्रॉपर्टी के हैं मालिक
Amitabh Bachchan Networth: अमिताभ बच्चन की लीगेसी की बात ही अलग है. आज भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. करोड़ों की नेटवर्थ के साथ वो कई आलीशान प्रॉपर्टी के मालिक भी हैं. जानिए उनके बारे में डिटेल में.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने करियर के शुरुआत से ही फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं और आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अभिनेता करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में हैं. जानिए कहां–कहां है उनके बंगले?
1/8

हिंदी सिनेमा जगत में अमिताभ बच्चन को बिग बी का टैग दिया गया है. आज भी उनके फैंस में वैसी ही दीवानगी देखी जाती है जैसी 70 और 80 के दशक में थी.
2/8

दिग्गज अभिनेता ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से सिनेमा जगत में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. अमिताभ बच्चन के पास कई बंगले हैं जिनकी कुल कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक 1000 करोड़ की है.
3/8

बचपन में वो अपने माता-पिता के साथ दिल्ली के सोपान बंगले में रहा करते थे. ये बंगला दिल्ली के पॉश इलाके गुलमोहर पार्क में स्थित है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये बच्चन परिवार का पहला बंगला था और 1980 तक अमिताभ बच्चन के पिता इसी बंगले में अपनी बैठक करते थे. 2007 में एक्टर की मां के निधन हुआ और 2021 में उन्होंने ये बंगला 23 करोड़ में बेच दिया.
4/8

उन्होंने मुंबई में उन्होंने अपना पहला बंगला प्रतीक्षा खरीदा था. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक जंजीर की सफलता के बाद उन्होंने 8 लाख में प्रतीक्षा खरीदा. उनके बेटे अभिषेक बच्चन की शादी इसी बंगले में हुई थी.
5/8

अभी दिग्गज अभिनेता अपने परिवार के साथ जिस बंगले में रहते हैं वो जलसा है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 1982 में सत्ते पे सत्ता की ग्रैंड सक्सेस के बाद रमेश सिप्पी ने उन्हें ये बंगला गिफ्ट किया था. इस बंगले की कीमत 112 करोड़ बताई जाती है.
6/8

जलसा से 50 कदम की दूरी पर अमिताभ बच्चन का ऑफिस है. इस बंगले के नाम जनक है. फिल्मों की सारी बातें और इंपॉर्टेंट मीटिंग्स यही पर होती हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जब इस बंगले को खरीदा गया तब इसकी कीमत 8 करोड़ थी.
7/8

इतना ही नहीं उनके पास एक और बंगला है जिसका नाम वत्स है. 5 करोड़ में खरीदा गया ये बंगला अब बैंक को लीज पर दिया गया है. बंगलों के अलावा एक्टर ने अंधेरी में एटलांटिस नाम के बिल्डिंग में 27 और 28वें फ्लोर पर एक 31 करोड़ का डुप्लेक्स भी खरीदा था. इस घर का नाम उन्होंने आशियाना रखा.
8/8

इतना ही नहीं इलाहाबाद में उनकी एक पुश्तैनी प्रॉपर्टी है. अगर उनकी नेटवर्थ पर गौर फरमाएं तो अमिताभ बच्चन 1600 करोड़ रुपयों के मालिक हैं.
Published at : 26 Jul 2025 04:03 PM (IST)
और देखें























