एक्सप्लोरर
जब कर्ज के बोझ तले दब गए थे अमिताभ बच्चन, बुरे दिनों में बेचना पड़ा था घर, 18-18 घंटे करते थे काम
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन आज किंग साइज लाइफ जीते हैं लेकिन एक दौर वो भी आया था जब वे कर्ज के बोझ तले दब गए थे और उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ा था.
अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों में कई यादगार रोल निभाए हैं जिन्हें आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं. उनके कई डायलॉग और फिल्में आइकॉनिक हैं. हालांकि बिग बी की लाइफ में एक ऐसा समय भी आया था जब वे कर्जे में डूब गए थे. यहां तक कि उनसे पास अपने ड्राइवर की सैलरी देने के पैसे नहीं थे. ये खुलासा अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन के को-स्टार रजनीकांत ने किया है.
1/10

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत तमिल एक्शन थ्रिलर वेट्टैयान में 33 साल के ब्रेक के बाद स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. इस जोड़ी ने पहली बार ‘हम’ (1991) में साथ काम किया था. वहीं अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टैयन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में, रजनीकांत ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लेकर कई खुलासे किए. रजनीकांत ने इस दौरान बताया कि कैसे अमिताभ कर्ज के बोझ तले दब गए थे और फिर वे इसे चुकाने के लिए 18-18 घंटे काम करते थे.
2/10

रजनीकांत ने बताया, “अमिताभ बच्चन ने एबीसीएल कंपनी शुरू की थी. लेकिन ये कोशिश बैकफायर कर गई और अमिताभ बच्चन पर काफी कर्जा हो गया था. उन्होंने कहा कि यह सिनेमा की दुखद सच्चाई है कि अगर तुम सावधान नहीं रहे, तो तुम समाप्त हो जाओगे.”
Published at : 09 Oct 2024 11:24 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























