एक्सप्लोरर
Saas-bahu Jodi of Bollywood: करीना-शर्मिला से लेकर आलिया-नीतू तक, बिल्कुल मां-बेटी की तरह है ये सास-बहू की जोड़ियां
बॉलीवुड में सास बहू की जोड़ी
1/6

भारतीय समाज में सास और बहू के रिश्ते को लोग बहुत ही अलग नजरिए से देखते हैं. जब भी इस रिश्ते की चर्चा होती है, लोग खामियां ही ढूंढने में लग जाते हैं. कभी उनकी नजर में सास विलन बन जाती है तो कभी बहू. हालांकि, बॉलीवुड में अभिनेत्रियों ने इस बात को गलत साबित कर दिया है. ऐसे में आज रूबरू करवाते हैं आपको बॉलीवुड की बेस्ट सास बहू की जोड़ियों से...
2/6

शर्मीला टैगोर और उनकी बहू करीना कपूर के बीच बहुत ही स्ट्रॉंन्ग बॉन्डिंग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना अपने पति सैफ की तरह ही शर्मीला को अम्मी कहती हैं.
Published at : 23 Apr 2022 01:32 PM (IST)
और देखें























