एक्सप्लोरर
In Pics: जब लालबाग के राजा के पैरों से सिंदूर लेकर ऐश्वर्या राय ने भरी थी अपनी मांग, सुर्ख साड़ी में दुल्हन की तरह सजकर पहुंची थी दर्शन करने
ऐश्वर्या राय बच्चन
1/9

कोरोना महामारी के चलते इस बार फैंस गणेश उत्सव पर मुंबई के विशाल पंडालों की खास तस्वीरें मिस कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ पुरानी तस्वीरें लेकर आए हैं. ये तस्वीरे हैं पूर्व विश्व सुंदरी, बॉलीवुड सुपरस्टार और बच्चन परिवार की इकलौती बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की.
2/9

ऐश्वर्या राय की ये पुरानी तस्वीरें लालबाग के राजा के दर्शन के दौरान की हैं. ऐश्वर्या का ये लुक और तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
3/9

इन थ्रोबैक तस्वीरे में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या लालबाग के राजा को निहार रही और ऐश्वर्या की नजरे उनसे हटने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं जब ऐश्वर्या यहां गर्शन करने के लिए पहुंची तो वहां मैजूद हर किसी की नजरे ऐश्वर्या पर थम गई थीं.
4/9

ऐश्वर्या की भगवान में गहरी आस्था है. इस दौरान लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंची ऐश्वर्या ने उनके पैरों से सिंदूर लेकर अपनी मांग में भरा और बप्पा का आशीर्वाद लिया था.
5/9

भगवान गणेश के पैरो में माथा टेके ऐश्वर्या के इस अंदाज के फैंस खूब कायल हुए थे. ऐश्वर्या हर साल पंडाल में गणेश जी के दर्शन करने पहुंचती हैं.
6/9

इसके साथ ही सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ऐशवर्या राय सुर्ख साड़ी, सिंदूरी मांग और लाल बिंदी में किसी नई नवेली दुल्हन की तरह ही दिखाई दे रही थीं.
7/9

बता दें कि देश भर में गणेश उत्सव की धूम है. सेलेब्स अपने घर में बप्पा का स्वागत और धूम धाम से सेलिब्रेशन कर रहे हैं.
8/9

भगवान गणेश के चरणो में फूल माला अर्पित करती ऐश्वर्या राय बच्चन.
9/9

इस बार भी फैंस को ऐश्वर्या की गणेश उत्सव की तस्वीरों का खूब इंतजार है.
Published at : 12 Sep 2021 10:19 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड























