एक्सप्लोरर
वज़न घटाने के लिए अदनान सामी ने करवाई सर्जरी? सिंगर ने ख़ुद बता दिया सच
Adnan Sami Weight Loss : संगीतकार और गायक अदनान सामी के लिए 100 किलो से ज्यादा वजन कम करना आसान नहीं था. उनका कहना है कि सही एक्सरसाइज़ और सही खान-पान था, जिसने उन्हें फिटनेस की राह में मदद की.
अदनान सामी ने अपना वजन कैसे घटाया
1/7

संगीतकार और गायक अदनान सामी के लिए 100 किलो से ज्यादा वजन कम करना आसान नहीं था. उनका कहना है कि सही एक्सरसाइज़ और सही खान-पान था, जिसने उन्हें फिटनेस की राह में मदद की.
2/7

अपने इस सफर के बारे में अदनान का कहना है, 'मैंने कई सालों अपने वजन के साथ जबरदस्त मेहनत की है. मैं एक समय में 230 किलो का था और मैंने 130 किलो वजन कम किया, यह एक आसान नहीं था, लेकिन बात ये थी कि यह कुछ ऐसा था जो मैं वास्तव में था करने की जरूरत थी."
Published at : 04 Aug 2022 07:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
इंडिया
साउथ सिनेमा
























