एक्सप्लोरर
महज 2 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी 8 गुना ज्यादा कमाई, कई बड़े स्टार्स के बाद भी एक 'बंदर' ने लूटी थी लाइमलाइट, जानें मूवी का नाम
Aankhen 1993 Box Office: गोविंदा, कादर खान और डेविड धवन ऐसी तिकड़ी थी जिसने ज्यादातर हिट फिल्में दीं. उनमें से एक 'आंखें' भी थी जिसमें गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान के साथ एक बंदर भी लीड रोल में था.
'आंखें' 1993 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कमाल का रहा. फिल्म में चंकी पांडे और गोविंदा के अलावा एक बंदर भी लीड रोल में नजर आया था.
1/8

90's में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी हिट की गारंटी मानी जाती थी. उसमें अगर डेविड धवन का निर्देशन हो तो कमाल हो जाता था. इसी तिकड़ी में एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'आंखे' (1993) थी.
2/8

फिल्म आंखें का निर्देशन डेविड धवन ने किया था जिसमें गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान, सदाशिव अमरापुरकर, राज बब्बर, बिंदू, शक्ति कपूर, शिल्पा शिरोडकर, रितु शिवपुरी, राजेश्वरी जैसे कलाकार नजर आए थे.
Published at : 20 Jun 2024 07:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व























