एक्सप्लोरर
आमिर खान ने क्यों किया था एक्टिंग छोड़ने का फैसला? असल वजह अब आई सामने
आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं. एक्टर ने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब सुपरस्टार ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था.
आमिर खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. उनके नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं. आमिर खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में रिलीज़ हुई लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म के बाद आमिर ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया था. वहीं अब सुपरस्टार ने इस फैसले को लेने की असल वजह का खुलासा किया है.
1/8

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, आमिर खान ने खुलासा किया, "कोविड-19 का एंड हो रहा था, मुझे लगा, मैं अकेले बैठकर सोच रहा था कि मैंने अपनी एडल्ट लाइफ का बड़ा हिस्सा-18 साल की उम्र से शुरू करके जब मैं एक असिस्टेंट बना था और अभी तक, मेरा पूरा ध्यान सिनेमा और फिल्मों पर रहा है, जिसके चलते, मुझे एहसास हुआ कि शायद मैं अपने रिश्तों के लिए सही नहीं रहा हूं.”
2/8

एक्टर ने आगे कहा, “मेरे बच्चे, मेरे भाई-बहन, मेरा परिवार. चाहे वह किरण थी जब मेरी उससे शादी हुई थी, चाहे वह रीना थी जब मेरी उससे शादी हुई थी, मुझे लगा कि मैं उनके साथ वहां नहीं था. यह लाल सिंह के मिड के दौरान एहसास हुआ था.”
3/8

आमिर ने बताया कि यह सिनेमा से निराशा की वजह से नहीं था. उन्होंने कहा, "मैं उस इमोशनल मोमेंट से गुज़रा जहां मुझे लगा कि मैंने अपनी पूरी लाइफ सिनेमा को दे ही है और मैं अपने परिवार के लिए वहां नहीं था. तो उस समय , मैं गया, मुझे बहुत ग्लिट महसूस हुआ, मैंने जो किया उसके बारे में मुझे अच्छा नहीं लगा था.”
4/8

आमिर ने आगे कहा, “इसलिए यह कहने के लिए यह एक तरह का इमोशनल रिएक्शन था और मैंने काफी फिल्में की हैं, 35 साल हो गए हैं. फिल्में करने के बाद अब मैं अपने परिवार और निजी रिश्तों पर ध्यान दे सकता हूं... इसलिए मैंने अपने परिवार को फोन किया और कहा, 'सुनो, मैं अब फिल्में नहीं करने जा रहा हूं, मैं आप लोगों के साथ समय बिताना चाहता हूं.'
5/8

आमिर ने फिल्में छोड़ने के अपने फैसले को लेकर ये क्लियर किया कि यह सिनेमा या ऐसी किसी चीज़ से निराशा के कारण नहीं था, बल्कि यह एक इमोशनल एहसास था.
6/8

आमिर खान ने आगे खुलासा किया कि उनके बेटे जुनैद खान ही थे जिन्होंने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी थी. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने उन्हें समझाया कि वह एक अति से दूसरी अति की ओर जा रहे हैं.
7/8

आमिर ने बताया कि उनके बेटे जुनैद ने उन्हें समझाया, “ आप केवल फिल्में कर रहे थे और आपको लगा कि आपने अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय नहीं बिताया है. अब आप सारा समय परिवार के साथ बिताना चाहते हैं और फिल्में नहीं करना चाहते. आप यहां से यहां तक घूम रहे हैं, बीच में कहीं एक जगह है जहां आप रह सकते हैं, आप फिल्में कर सकते हैं और आप हमारे साथ रह सकते हैं."
8/8

बेटे के समझाने के बाद आमिर ने फिल्में छोड़ने के अपने फैसले को वापस लिया. अब आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं.
Published at : 12 Nov 2024 01:35 PM (IST)
और देखें

























