एक्सप्लोरर
हिट फिल्मों में किया काम, फिर निरहुआ संग जुड़ा नाम... भोजपुरी इंडस्ट्री को अलविदा कहकर कहां गायब हैं पाखी हेगड़े?
Pakkhi Hegde Career: भोजपुरी इंडस्ट्री में शानदार करियर बनाने के बाद कई हसीनाएं गुमनाम हो गई हैं. इनमें से एक एक्ट्रेस पाखी हेगड़े भी हैं. पाखी हेगड़े ने कई हिट फिल्में कीं लेकिन अब पर्दे से दूर हैं.
पाखी हेगड़े का नाम कभी भोजपुरी इंडस्ट्रूी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता था. उन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ से लेकर पावर स्टार पवन सिंह तक के साथ फिल्मों में काम किया है. हालांकि सालों पहले ही वे भोजपुरी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं.
1/7

पाखी हेगड़े ने् निर्देशक ज्ञान सहाय की फिल्म 'बैरी पिया' से भोजपुरी डेब्यू किया था. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही एक्ट्रेस की शादी हो गई थी और वो दो बच्चों की मां थीं.
2/7

फिल्मी दुनिया में नाम बनाने के लिए पाखी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखा. यही वजह रही कि एक्ट्रेस का नाम दिनेश लाल यादव निरहुआ संग भी जोड़ा जाने लगा.
3/7

पाखी हेगड़े और निरहुआ की केमिस्ट्री लोगों को फिल्मों में इतनी पसंद आई कि लोग उन्हें रियल लाइफ में पति-पत्नी मानने लगे थे. इस बात को खुद पाखी ने एक पुराने इंटरव्यू में कबूल किया था.
4/7

पाखी हेगड़े ने निरहुआ संग एक के बाद एक कई फिल्में कीं. वे निरहुआ रिक्शावाला, लोफर, निरहुआ मेल और मैंने दिल तुझको दिया जैसी कई फिल्मों में एक्टर के साथ दिखीं.
5/7

इसके अलावा पाखी ने पवन सिंह और रवि किशन के साथ भी काम किया. फिल्म गंगा देवी में एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन संग नजर आईं.
6/7

शानदार पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद भी पाखी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और छोटे पर्दे पर एक्टिव हो गईं.
7/7

नवंबर 2023 में एक्ट्रेस ने अपने नाम से अपना एनजीओ खोला जो कि वीमेन एम्पावरमेंड के लिए काम करता है. एक पोस्ट करते हुए पाखी हेगड़े ने बताया था कि ये एनजीओ खोलना उनका सपना था.
Published at : 28 Aug 2024 10:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























