एक्सप्लोरर
Bharti Singh-Delnaaz Irani से लेकर ये टीवी एक्ट्रेस हैं प्लस साइज, लेकिन हुनर के दम पर इंडस्ट्री में बनाई अपनी एक अलग पहचान
भारती सिंह, डेलनाज ईरानी
1/8

Plus Size Actresses: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसा देखने को मिलता है कि ग्लैमर के बिना कोई बात नहीं बनती. खासतौर पर एक्ट्रेस के लिए तो ये बहुत ही ज्यादा अहम होता है. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने हुनर के दम पर एक अलग पहचान बनाई. इस लिस्ट में भारती सिंह (Bharti Singh), डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani), अक्षरा नाईक (Akshaya Naik), अंजलि आनंद (Anjali Anand) जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है
2/8

माही वे सीरियल से पुष्टी शक्ति (Pushtiie Shakti) को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इस सीरियल में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो ओवरवेट होती है. वो जैसी हैं, खुश हैं.
Published at : 27 Dec 2021 11:55 AM (IST)
और देखें

























