एक्सप्लोरर
GoodBye 2021: गजब का वेट लॉस कर पूरी तरह बदल गए इन टीवी सेलेब्स के लुक्स, तस्वीरों में देखें हैरान कर देने वाला ट्रांसफॉर्मेशन!
श्वेता तिवारी, भारती सिंह
1/6

GoodBye 2021: बात आज छोटे पर्दे के कुछ ऐसे स्टार्स की जिन्होंने साल 2021 में अपने गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से फैन्स को खूब चौंकाया. इन स्टार्स में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) से लेकर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) तक शामिल हैं. आइए डालते हैं एक नजर…
2/6

भारती सिंह (Bharti Singh): कॉमेडियन भारती सिंह ने इस साल गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारती ने 15 किलो के आस-पास वजन कम किया है. इस तस्वीर में आप भारती का ट्रांसफॉर्मेशन देख सकते हैं.
3/6

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari): इस साल जो सेलिब्रिटीज वेट लॉस करके चर्चाओं में आए हैं उनमें श्वेता तिवारी का भी नाम शामिल हैं. श्वेता ने इस साल अपनी बॉडी को खासा ट्रांसफॉर्म किया है और अब वे पहले से कहीं अधिक यंग और एनर्जेटिक दिखाई देती हैं.
4/6

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill): गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की बात की जाए तो इसमें शहनाज गिल का नाम भी आता है. एक्ट्रेस ने 6 महीनों में 12 किलो वजन कम करके अपनी ‘फैट टू फिट’ की जर्नी को पूरा किया है.
5/6

आदित्य नारायण (Aditya Narayan): एंकर आदित्य नारायण को इस साल कोरोना हुआ था जिसके बाद उनका वजन कई गुना बढ़ गया था. हालांकि, अच्छी बात यह है कि आदित्य ने पूरे 13 किलो वजन कम कर वापस अपनी फिटनेस को अचीव कर लिया है.
6/6

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek): कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी 2021 में अपना बढ़ा हुआ वजन काफी हद तक कम किया है. कृष्णा अब पहले से कहीं अधिक फिट हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन की फिटनेस देख अक्षय कुमार भी उन्हें कॉम्प्लीमेंट दे चुके हैं.
Published at : 20 Dec 2021 11:36 AM (IST)
और देखें























