Indigo Crisis: इंडिगो संकट पर DGCA का बड़ा एक्शन, '5% उड़ानें कम करने का आदेश' | Breaking
Hindi News: इंडिगो संकट पर DGCA का बड़ा एक्शन इंडिगो को 5% उड़ानें कम करने का आदेश इंडिगो कल शाम तक नया शेड्यूल दे- DGCA 'इंडिगो ने बिना तैयारी उड़ानों की संख्या बढ़ाई' IndiGo ने पिछले साल की तुलना में अपनी उड़ानें 9.66% बढ़ा दीं लेकिन airline इस बढ़े हुए शेड्यूल को ठीक से संभाल नहीं पाई..इसलिए इतनी ज्यादा फ्लाइट कैंसिलेशन हुईं। DGCA ने IndiGo को आदेश दिया..अपना शेड्यूल 5% कम करो...अब उड़ानें समय पर चलें और बिना रुकावट के ऑपरेशन हो सके..हाई-डिमांड और हाई-फ्रीक्वेंसी रूट्स पर ही उड़ानें चलाओ...एक ही सेक्टर पर बहुत ज्यादा उड़ानें लगाने से बचो IndiGo को कहा गया है...10 दिसंबर 2025, शाम 5 बजे तक नया संशोधित शेड्यूल जमा करें...नोटिस DGCA के कंपिटेंट अथॉरिटी की मंजूरी से जारी किया गया
























