एक्सप्लोरर
Alia Bhatt से लेकर Kriti Sanon तक, इन बी-टाउन डीवाज़ ने फ्रिंजिंग आउटफिट्स में किया था रॉक
aliआलिया भट्ट, कृति सनोन
1/5

फैशन सर्किल में फिर से टैसल ड्रेस काफी ट्रेंड कर रही है. बॉलीवुड डीवाज़ भी टैसल ड्रेस को खूब पसंद कर रही हैं. आलिया भट्ट कई लड़कियों के लिए एक फैशन आइकन हैं. एक्ट्रेस ने झिलमिलाती हरी स्कर्ट में फ्रिंज हेम के साथ स्ट्रैपलेस टॉप से इस लुक को पूरा किया. आलिया भट्ट ने अपने पूरे लुक को न्यूड लेस-अप हील्स, पीच मेकअप और बीच वेव्स के साथ कैरी किया है.
2/5

जब कृति सनोन एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ करण जौहर के चैट शो में दिखाई दी थीं, तब उन्होंने एक फुल स्लीव्स की फ्रिंज वाली हेमलाइन गोल्डन शेवरॉन ड्रेस कैरी किया हुआ था. कृति सनोन ने अपनी इस ड्रेस को अंगूठियों और झुमके के साथ पूरा किया. मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स के साथ इस लुक को पूरा किया था.
Published at : 19 Aug 2021 06:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
इंडिया
























