एक्सप्लोरर
Ayub Khan से लेकर Sayyeshaa Saigal, Adnan Sami तक, बॉलीवुड में काम करते हैं Dilip Kumar के रिश्तेदार, कुछ हुए हिट कुछ रह गए फ्लॉप
अयूब खान, सायेशा सहग, अदनान सामी
1/6

ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़ी यादें सदा हमारे दिल में जिंदा रहेंगी. आपको बता दें कि जब दिलीप कुमार फिल्मों में एंट्री ले रहे थे ता उनका असली नाम युसूफ खान था. उनके पिता को ये बिलकुल मंजूर नहीं था कि उनका बेटा फिल्मों में काम करे. युसूफ खान नहीं माने और देविका रानी ने उन्हें नया नाम दिया 'दिलीप कुमार' जिसके बाद वह फिल्मों में नज़र आए और इतिहास बना गए.दिलीप कुमार के बाद उनके परिवार और कई करीबियों ने भी फिल्मों में काम किया. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर जो दिलीप कुमार के रिश्तेदार हैं और उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया.
2/6

सायेशा सहगल: दिलीप कुमार की पत्नी सायरा के भाई की बेटी शाहीन बानो हैं. उनकी बेटी सायेशा सहगल हैं जिन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म शिवाय में डेब्यू किया था. वह बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों में नाम कमा चुकी हैं .
Published at : 08 Jul 2021 04:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























