एक्सप्लोरर
Goodbye 2021: इस साल इन सेलेब्स ने बनाई हेडलाइन में जगह, Aryan Khan से लेकर Nora Fatehi और Katrina Kaif भी शामिल
न्यूजमेकर 2021 (फाइल फोटो)
1/12

Newsmaker 2021 Celebrity: अगर आप बॉलीवुड कीड़ा है, तो आप ये तो मानते होंगे की साल 2021 बॉलीवुड के लिए एक फुल ऑन एंटरटेनिंग, विवादित और इमोशनल साल है. इस साल कई बड़े स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कहा तो वहीं कुछ नन्हें मेहमानों ने भी अपने स्टार परिवार में शामिल होकर फैमिली गोल्स दिए. वहीं कुछ ऐसे भी सितारे थे जिन्होंने गलत समय और गलत कारणों के चलते मीडिया के लिए खबरों के पिटारे को भर दिया. न्यूजमेकर 2021 की लिस्ट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर आर्यन खान (Aryan Khan) तक शामिल है.
2/12

आर्यन खान (Aryan Khan): शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को तो इस साल न्यूजमेकर की लिस्ट में टॉप रैंक ही मिलेगा. आर्यन मुंबई में हो रहे एक ड्रग क्रूज पार्टी में पकड़े गए थे. जहां आर्यन और उनके दोस्त के पास से आपत्तिजनक पदार्थ मिला था. जिसके बाद काफी हफ्तों तक आर्यन जेल में बंद था. इस बीच हर तरफ ये खबर नेशनल न्यूज की तरह फैला. जिसे हर कोई जानना सुनना चाहता था.
Published at : 27 Dec 2021 08:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























