एक्सप्लोरर
In Pics: मंगलसूत्र नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा गले में हमेशा पहनती है ये नेकलेस, विराट नहीं बल्कि इस शख्स ने किया है गिफ्ट
anu__feature
1/5

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मोस्ट एडोरेबल कपल है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं.
2/5

पिछले कुछ वक्त से आपने नोटिस किया होगा कि अनुष्का अक्सर एक स्पेशल नेकलेस पहने दिखती हैं. ये नेकलेस कितना खास है इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि वॉग इंडिया मैगजीन के शूट पर भी उन्होंने इसको केरी किया है. खास दोस्त ने दिया है गिफ्ट अनुष्का का ये स्पेशल नेकलेस उन्हें खास दोस्त ने बेहद खास मौके पर दिया है. उस दोस्त का नाम हैं सब्यसांची. जी हां मशहूर ड्रेस डिजायनर सब्यसांची, जिन्होंने उनकी शादी का लहंगा भी डिजायन किया था. सब्यसांची ने अनुष्का की प्रेगनेंसी के वक्त ये गिफ्ट दिया था. और कपल को अपनी तरफ से बधाई दी थी. इस नेकलेस में A और V के अलावा कुछ रुबी और महंगे स्टोन्स लगे हुए हैं. जो इस बेहद स्टाइलिश बनाते हैं.
Published at : 10 Jul 2021 08:23 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























