एक्सप्लोरर
कभी Ravi Shastri के प्यार में गिरफ्तार थीं Amrita Singh, एक शर्त के चलते टूट गया था रिश्ता
1/6

अमृता ने सेट पर उम्र से कहीं बड़े विनोद खन्ना को रिझाने की भरपूर कोशिश की. पहले तो बात नहीं बनी लेकिन फिर विनोद खन्ना अमृता के करीब आ गए. इस दौरान अमृता और रवि शास्त्री का रिश्ता टूट गया. उधर अमृता की मां रुखसाना सुल्तान को विनोद खन्ना के साथ अमृता का रिश्ता पसंद नहीं आया क्योंकि वो उम्र में काफी बड़े थे.
2/6

80-90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक अमृता सिंह (Amrita Singh) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने फिल्म बेताब से 1983 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'चमेली की शादी','साहेब', 'खुदगर्ज', 'वारिस' जैसी फिल्मों में काम किया. अमृता प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहीं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड























