एक्सप्लोरर
डॉन के 43 सालः कई बार रिजेक्ट हो चुकी स्क्रिप्ट पर बनी थी Amitabh Bachchan की हिट फिल्म Don, जानें मजेदार किस्सा
डॉन(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

आज से 43 साल पहले 1978 में जब अमिताभ बच्चन की डॉन रिलीज़ हुई तो इस फिल्म के प्रति लोगों में काफी दीवानगी काफी नज़र आई. नतीजा फिल्म हिट हो गई. ये वो दौर था जब लोग हीरो को पॉजीटिव रोल में ही देखना पसंद करते थे. लेकिन इस फिल्म में नायक खलनायक था और यही बात सबसे जुदा और सबसे अनूठी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

फिल्म का सब्जेक्ट और कहानी तो दिलचस्प थी लेकिन इस फिल्म के बनने का किस्सा भी काफी अलग था. क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म रिजेक्ट हो चुकी स्क्रिप्ट पर बनी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 14 May 2021 11:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट


























