एक्सप्लोरर
एक नाकाम शादी के बाद, Archana Puran Singh नहीं चाहती थीं किसी का साथ, तभी एक पार्टी में हुई Parmeet Sethi से मुलाकात
अर्चना पूरन सिंह- परमीत सेठी (फाइल फोटो)
1/9

एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में दो अजनबी मिले. दोनों ने गपशप की और फिर दोनों को प्यार हो गया. ये लाइने आपको भी फिल्मी लग रही होंगी. दरअसल, ये प्रेम कहानी है अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की. परिवार और समाज की परवाह किए बिना दोनों एक खूबसूरत रिश्ता कायम करने में सफल रहे.
2/9

अर्चना और परमीत पहली बार एक पार्टी में मिले थे. अर्चना एक मैग्ज़ीन पढ़ रही थी और परमीत ने बिना किसी 'एक्सक्यूज़ मी' के मैंग्जीन उनके हाथ से खींच ली, जो अर्चना को पसंद नहीं आया. लेकिन, परमीत ने तुरंत 'सॉरी' कह दिया जिसके बाद अर्चना सहज हो गईं. बस यहीं से दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी.
Published at : 01 Oct 2021 05:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























