एक्सप्लोरर
Prashant Kishor: आप नहीं भोगोगे तो कौन भोगेगा- बिहार के वोटर्स का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले प्रशांत किशोर? जानिए
Prashant Kishor News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का दावा है कि जब अच्छे लोग राजनीति में हिस्सा ही नहीं लेंगे तो मूर्ख ही शासन करेंगे. बिहार में ऐसा ही हुआ है.
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बिहार के वोटर्स को लेकर अहम बात कही है.
1/7

जन सुराज के एक्स हैंडल से गुरुवार (27 जून, 2024) को पीके की स्पीच का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह कहते दिखे- आप नहीं तो कौन भोगेगा.
2/7

बिहार में जन सुराज की रैली के दौरान पीके कहते दिखे, "जितने आप लोग यहां आए हैं, उनमें से किसी का ऐसा घर नहीं है जहां से जवान लड़का बाहर न गया हो."
3/7

पीके ने कहा कि आपके घर से पति, बेटा, भाई, भतीजा और बाबू जी तक लोग घर छोड़कर बाहर मजदूरी करने के लिए जाते हैं.
4/7

चुनावी रणनीतिकार बोले कि छठ में वे लोग (परिजन) जब घर आते हैं तब आप लोग उनका मुंह देखते हैं. वह बीमार पड़ जाए तब आप उसे देख नहीं पाएंगे.
5/7

पीके बोले कि ऐसे लोग दूसरे राज्य में छोटे-छोटे कमरों में रहते हैं, मजदूरी करते और पेट काट-काटकर घर वालों को पैसा भेजते हैं.
6/7

जन सुराज के संस्थापक ने कहा, "हम इन लोगों से पूछते हैं कि वोट काहे दिया था तो कहते हैं कि पुलवामा हो गया, पाकिस्तान को सबक सिखाना था और हमारी जाति का उम्मीदवार खड़ा था."
7/7

पीके ने आगे बताया, "मेरे भाई इस स्थिति (वोट देने के बाद) में आप नहीं भोगोगे तो फिर कौन भोगेगा."
Published at : 27 Jun 2024 08:15 AM (IST)
और देखें























