एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: मंच पर ही क्यों भावुक हो गए वरुण गांधी, जानिए क्या बोले
Lok Sabha Elections: वरुण गांधी गुरुवार को टिकट कटने के पूरे ढाई माह बाद मां मेनका गांधी के समर्थन में नुक्कड़ सभा करने पहुंचे. इस दौरान व अपने पुराने तेवर में नजर आए. साथ ही भावुक होते भी दिखे.
वरुण गांधी (Image Source- Social Media)
1/7

‘यूपी तक’ के मुताबिक, वरुण ने कहा, हमारा जितना दायरा है, उसी में काम करना चाहिए. मैं हमेशा यह बात कहता हूं कि मैं नेता नहीं एक बेटे के रूप में आपके बीच आया हूं. अभी नहीं जब से हम पैदा हुए तब से यह हमारी कर्मभूमि है. यह हमारा परिवार है.
2/7

वरुण ने लोगों के बीच पहुंचकर अपनी जो बातें रखीं, उनमें एक भावनात्मक अपील थी, वरुण ने जनता को संबोधित करते हुए अपनी मां को लेकर कहा कि दुनिया साथ दे या ना दे, मां कभी साथ नहीं छोड़ती. इस दौरान वो भावुक नजर आए.
Published at : 24 May 2024 09:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व

























