एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: जेल में क्या आम और आलू-पूड़ी का आनंद लेते थे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल? आरोपों पर दिया यह जवाब
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली सीएम और आप संयोजक को सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए एक जून, 2024 तक अंतरिम जमानत दी थी. जेल से रिहा होने पर उन्होंने चार राज्यों में प्रचार किया था.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगे थे कि वह तिहाड़ जेल में आम और सेब जैसे फलों के साथ आलू-पूड़ी का आनंद उठाते हैं. 'एबीपी न्यूज' ने जब उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया और दावा किया कि जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) वालों को कोई मुद्दा नहीं मिला तो वे इसे इशू बनाने लगे.
1/10

वरिष्ठ टीवी पत्रकार दिबांग को दिए इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने साफ किया कि उन्होंने जेल में कोई भी मिठाई नहीं खाई.
2/10

दिल्ली सीएम के मुताबिक, "जेल में कभी-कभी जो फल आते थे, वह उन्हें खाते थे. वे कोर्ट की मंजूरी के बाद आया करते थे.
3/10

image 1
4/10

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि डिब्बे में 10-12 पीस में दो आम या सेब के टुकड़े होते थे, जिन्हें लेकर बवंडर खड़ा किया गया.
5/10

आप संयोजक ने बताया कि उन्होंने जेल में 30 दिन में तीन बार फल खाए होंगे. एक बार प्रसाद आया तो उसे आलू-पूड़ी बताया गया.
6/10

इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने तिहाड़ जेल में जमकर किताबें पढ़ीं और मेडिटेशन (विपश्यना) किया.
7/10

अरविंद केजरीवाल ने जेल में दो बार भगवत गीता (बहुत डिटेल्ड वर्जन) पढ़ी और इस दौरान उन्होंने रामायण को भी खत्म किया.
8/10

नीरजा चौधरी की हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड, सागरिका घोस की इंदिरा गांधी, कुलदीप नैयर की इमरजेंसी भी उन्होंने पढ़ी है.
9/10

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सीएम के मुताबिक, अब जेल में वह और किताबें लेकर जाएंगे. दो जून, 2024 को उन्हें सरेंडर करना है.
10/10

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 31 मई, 2024 को कहा कि अगर जेल में उन्हें प्रताड़ित किया गया तब भी वह झुकेंगे नहीं.
Published at : 31 May 2024 02:16 PM (IST)
और देखें























