एक्सप्लोरर
Lok Sabha Elections 2024: क्या AAP के लिए काम कर चुके हैं ध्रुव राठी? स्वाति मालीवाल का बड़ा दावा- यूट्यूबर तो हैं...
Swati Maliwal on Dhruv Rathee: यूट्यूबर ध्रुव राठी हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं. वह फिलहाल जर्मनी में पत्नी के साथ रहते हैं और सामाजिक और राजनीतिक मसलों पर वीडियो बनाते हैं.
Swati Maliwal on Dhruv Rathee: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को लेकर बड़ा चौंकाने वाला दावा किया है.
1/9

स्वाति मालीवाल ने बताया कि जर्मनी में रहकर न्यूज और करेंट अफेयर्स (खासकर भारत से जुड़े मामलों पर) पर वीडियो बनाने वाले ध्रुव राठी आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व के करीबी हैं और वह पार्टी के लिए वॉलंटियरिंग कर चुके हैं.
2/9

यह पूछे जाने पर कि AAP ने आपके खिलाफ ध्रुव राठी का इस्तेमाल किया है? स्वतंत्र पत्रकार शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट के दौरान स्वाति मालीवाल ने जवाब दिया, "जी, मैं ऐसा मानती हूं."
3/9

सोशल एक्टिविस्ट ने बताया, "मैं ध्रुव राठी को पसंद करती आई हूं. हमारे घर में तो सभी उन्हें लाइक करते हैं पर उन्होंने मेरे साथ जो किया, मैं उसके खिलाफ हूं."
4/9

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन ने कहा, "ध्रुव राठी बहुत बड़ी पोजीशन पर हैं. उन्हें पूरा देश देखता-सुनता है. ऐसे में एकतरफा वीडियो करना मेरे हिसाब खराब है."
5/9

स्वाति मालीवाल बोलीं कि ध्रुव राठी ने वीडियो में यह नहीं बताया कि एमएलसी में चोट हैं, यह नहीं बताया कि सीसीटीवी फुटेज डिलीट की गई और यह भी नहीं बताया कि सबूत से छेड़खानी की गई.
6/9

आप की नेत्री के अनुसार, "ध्रुव राठी ने यह भी नहीं बताया कि मैं कैसे बीजेपी की एजेंट हो गईं. जो लड़की मणिपुर गई और जिसने आवाज उठाई, वह कैसे बीजेपी की एजेंट हो जाएगी?"
7/9

स्वाति मालीवाल ने बताया, "ध्रुव राठी का एकतरफा वीडियो स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सही नहीं है. वह मुझसे बात कर सकते थे."
8/9

आप की नेता ने आगे कहा, "मैंने यूट्यूबर से फोन और मैसेज करने का प्रयास किया पर उन्होंने एकतरफा वीडियो डाला जिससे मुझे धमकियां (मारने और रेप की) मिलने लगीं."
9/9

अरविंद केजरीवाल की करीबी मानी जाने वालीं स्वाति मालीवाल के दावे से इतर ध्रुव राठी खुद को स्वतंत्र पत्रकार/कॉन्टेंट क्रिएटर बताते आए हैं.
Published at : 03 Jun 2024 07:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























