एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election Result 2024: 'यह नरेंद्र मोदी की निजी हार है!', रुझानों के बाद मुसलमानों का जिक्र कर बोले योगेंद्र यादव, जानिए और क्या कहा
Lok Sabha Election Result 2024: चुनाव विश्लेषक रह चुके योगेंद्र यादव ने मंगलवार (चार जून, 2024) को रुझानों के बीच 'दि वायर' से कहा, "मुझे लगता है कि यह साल 2004 जैसा हाल (एनडीए की हार) हो सकता है."
Lok Sabha Election Result 2024: लंबे समय तक चुनावी विश्लेषण कर चुके योगेंद्र यादव ने लोकसभा इलेक्शन 2024 के रुझानों के बीच बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने मुसलमानों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समुदाय के लिए क्या कुछ नहीं कहा. हालांकि, उनकी टिप्पणियों का चुनाव नतीजों और अल्पसंख्यकों पर कोई असर नहीं पड़ा. रुझान बताते हैं कि इस बार यह पीएम मोदी की निजी हार है.
1/7

स्वराज अभियान से जुड़े योगेंद्र यादव ने 'न्यूज 24' को बताया कि इस चुनाव की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक यह था कि देश का पीएम खड़ा होकर सबसे बड़े अल्पसंख्यकों को घुसपैठिया कहता है. उन्होंने क्या-क्या नहीं कहा. शर्मनाक यह भी था कि चुनाव आयोग खाली खड़ा तमाशा देख रहा था.
2/7

पॉलिटिकल एक्टिविस्ट ने आगे यह भी कहा, "अच्छी बात यह रही कि यह खबर (पीएम मोदी की ओर से मुसलमानों पर टिप्पणी के संदर्भ में) नीचे तक नहीं थी. गांवों में इसके बारे में किसी को पता भी नहीं था. बीजेपी समर्थकों से जब हमने इस बारे में पूछा तो वे सकुचाकर बोले कि चुनाव में ऐसी बात तो कहनी पड़ती है. वे भी इसका समर्थन नहीं करते."
Published at : 04 Jun 2024 04:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























