एक्सप्लोरर
PM के लिए नरेंद्र मोदी नंबर-1 पर खिसक रही BJP की जमीन, MOTN सर्वे पर CSDS के प्रोफेसर ने बता दी अंदर की बात!
Mood of the Nation Survey: सर्वे से पता चला कि बेरोजगारी ही फिलहाल देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. मूड ऑफ दि नेशन में हिस्सा लेने वाले 28% लोगों ने माना कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है.
लोकसभा चुनाव 2024 में तगड़ा झटका खाने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्राइम फेस नरेंद्र मोदी अभी भी प्रधानमंत्री पद के लिए देश की पहली पसंद हैं. हालांकि, उनकी पार्टी की सियासी जमीन आगामी विधानसभा चुनावों में खिसक सकती है. ये बातें गुरुवार (22 अगस्त, 2024) को इंडिया टुडे ग्रुप के लिए सी-वोटर की ओर से किए गए चुनावी सर्वे मूड ऑफ दि नेशन (एमओटीएन) के जरिए सामने आईं. आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से:
1/7

एमओटीएन सर्वे के मुताबिक, अगर अभी (अगस्त, 2024) आम चुनाव हुए तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 299, विपक्ष के इंडिया ब्लॉक को 233 (जिसमें कांग्रेस शामिल) और अन्य को 11 सीटें हासिल हो सकती हैं.
2/7

वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के हिसाब से 44 फीसदी वोट एनडीए, 40 प्रतिशत मत इंडिया ब्लॉक और 16 फीसदी वोट और दलों को जा सकते हैं, जबकि आम चुनाव 2024 में एनडीए को 293, इंडिया को 234 और अन्य को 16 सीटें हासिल हुई थीं.
Published at : 23 Aug 2024 10:54 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























