एक्सप्लोरर
Atishi Unknown Facts: न जूलरी, न गाड़ी और न ही लोन...जिन आतिशी के पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं, वो हैं हैरी पॉटर की फैन!
Atishi Unknown Facts: 43 साल की आतिशी दिल्ली के कालकाजी से आप विधायक हैं. दिल्ली में (आप के कार्यकाल में) लाई गई शिक्षा क्रांति में उनका भी रोल माना जाता है.
दिल्ली सरकार में लगभग 14 मंत्रालय संभालने वाली कैबिनेट मिनिस्टर आतिशी के पास भले ही गवर्नमेंट चलाने का अनुभव न हो मगर वह आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद राष्ट्रीय राजधानी की अगली मुख्यमंत्री आतिशी बनेंगी. आइए, जानते हैं आप की आतिशी से जुड़ी वे बातें जो शायद ही आपको पता हों:
1/9

आतिशी (43) दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित सीएम रही थीं, जबकि उनके पहले बीजेपी की सुषमा स्वराज ने इस पद को संभाला था.
2/9

आठ जून, 1981 को दिल्ली में जन्मीं आतिशी प्रोफेसर्स की फैमिली से नाता रखती हैं. उनके पिता विजय सिंह और मां तृप्ता वाही दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रोफेसर रहे हैं.
3/9

दिल्ली के सेंट स्टीफेंस के बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ने वालीं आतिशी राजनीति में आने से पहले आंध्र प्रदेश में टीचर (हिस्ट्री और इंग्लिश सब्जेक्ट की) थीं.
4/9

पति प्रवीण सिंह के साथ उन्होंने ऑर्गैनिक फार्मिंग का काम भी किया है, जो कि आईआईटी दिल्ली और आईआईएम अहमदाबाद के अल्युमनाई रहे हैं.
5/9

'इंस्टाग्राम' पर दिए बायो के मुताबिक, आतिशी हैरी पॉटर (जेके रोलिंग की नोवल सीरीज का किरदार, जिस पर फिल्म भी बनी) की बड़ी फैन हैं.
6/9

पंजाबी राजपूत परिवार से आने वाली आतिशी मार्लेना (पैरेंट्स ने दिया) सरनेम यूज करती थीं, जो कि कार्ल मार्क्स और व्लादिमीर लेनिन के नाम से बना था.
7/9

आतिशी के पास उनके खाते में 1.41 करोड़ रुपए हैं. हालांकि, स्टॉक मार्केट में अबतक उनका निवेश नहीं है. उनके पास अपने नाम पर कोई जमीन भी नहीं है.
8/9

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से चलाए जाने वाली ओपन डेटा रिपॉजिट्री myneta.info साइट के मुताबिक, उनके पास 30 हजार रुपए कैश है.
9/9

आतिशी के पास जूलरी, गाड़ी या फिर लोन भी नहीं है. हालांकि, उनके पास पांच लाख रुपए की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक पॉलिसी है.
Published at : 17 Sep 2024 06:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























