एक्सप्लोरर
योगी आदित्यनाथ से नाराज हैं अनुप्रिया पटेल? अपना दल की 'असहजता' पर पति ने दे दिया यह जवाब
Uttar Pradesh Politics: यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने हैं. उससे पहले अपना दल (सोनेलाल) और बीजेपी के नेताओं के बीच खटास होने की अटकलें लगाई गईं, जिन पर आशीष पटेल ने जवाब दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद सियासी गलियारों में ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं कि अपना दल (सोनेलाल) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं है. इस बारे में जब दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति से सवाल हुए तो उन्होंने हकीकत बताई. आइए, जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा:
1/7

दरअसल, आम चुनाव के बाद ऐसा कहा गया कि अपना दल (सोनेलाल) और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. अपना दल की अनुप्रिया पटेल अंदर ही अंदर बीजेपी से कई मसलों पर खफा हैं.
2/7

हाल ही में जब इस बारे में अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल से सवाल हुए तो उन्होंने एक-एक का जवाब दिया. 'यूपी तक' से बातचीत में वह बोले कि वे लोग (अपना दल) एनडीए का हिस्सा हैं.
3/7

आरक्षण (ओबीसी) से जुड़े सवाल पर आशीष पटेल ने बताया, "हमारी नेता ने विषय को उचित स्तर पर रख दिया है. हमें पूरी उम्मीद है कि उसे संज्ञान में लेते हुए पूरी कार्रवाई की जाएगी."
4/7

यह पूछे जाने पर कि सीएम योगी आदित्यनाथ की बुलाई मीटिंग में अनुप्रिया पटेल और आप नहीं गए थे? इस पर आशीष पटेल बोले, "नहीं, मैं तो गया था. मैं कल भी मीटिंग में था."
5/7

"चर्चा है कि अनुप्रिया पटेल नाराज हैं. वह असहज हैं?", इस सवाल पर आगे आशीष पटेल ने यूट्यूब न्यूज चैनल को दो टूक जवाब दिया कि उन्हें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है.
6/7

आशीष पटेल ने आगे बताया, "अपना दल (सोनेलाल) साल 2014 से एनडीए का हिस्सा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लोगों ने तीसरी बार सरकार बनाई है और हम उसका अटूट हिस्सा हैं."
7/7

अपना दल (सोनेलाल) राज्य स्तर की राजनीतिक पार्टी है, जिसकी मौजूदा अध्यक्ष और नेता अनुप्रिया पटेल हैं. आम चुनाव में अपना दल एनडीए के बैनर तले लड़ा है और उसे सिर्फ एक सीट हासिल हुई.
Published at : 11 Jul 2024 09:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























