एक्सप्लोरर
बैंकिंग सेक्टर में जॉब का सुनहरा मौका, IBPS ने निकालीं 13,000 से ज्यादा नौकरियां; पढ़ें डिटेल्स
आईबीपीएस ने रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट के कुल 13,217 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंकों यानी आरआरबी (RRBs) में बंपर भर्तियां निकाली हैं.
1/6

इस भर्ती के जरिए ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट के कुल 13,217 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस ने साफ कर दिया है कि आरआरबी पीओ और क्लर्क 2025 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 तय की गई है.
2/6

इस बार सबसे ज्यादा वैकेंसी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए निकली है. करीब आठ हजार पद इसी कैटेगरी में हैं. ऑफिसर स्केल-I (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए लगभग चार हजार पद हैं. वहीं, ऑफिसर स्केल-II और स्केल-III में जनरल बैंकिंग ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, लॉ ऑफिसर, कोषाध्यक्ष, मार्केटिंग ऑफिसर और एग्रीकल्चर ऑफिसर जैसी विभिन्न स्पेशलाइज्ड पोस्ट्स पर भी भर्तियां होंगी. इन सबको जोड़कर कुल 13,217 पदों पर नियुक्तियां होंगी.
Published at : 01 Sep 2025 06:00 PM (IST)
और देखें























