एक्सप्लोरर
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, MP PCS परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी
MPPSC PCS 2026 के लिए आवेदन शुरू राज्य सेवा और वन सेवा के पदों पर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार mppsc.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.जानें डिटेल्स.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सेवा और राज्य वन सेवा के कई पदों पर भर्ती की जाएगी इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए है जो मध्य प्रदेश में स्थायी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं.
1/6

आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2026 से शुरू होगी और उम्मीदवार 09 फरवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी कारण से उम्मीदवार समय पर आवेदन नहीं कर पाते हैं, तो वह 10 फरवरी से 16 फरवरी, 2026 तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 16 अप्रैल, 2026 को जारी किए जाएंगे, जिन्हें परीक्षा से पहले डाउनलोड कर लेना अनिवार्य है.
2/6

पीसीएस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है. पदों के अनुसार अधिकतम आयु अलग-अलग है. सहायक वन संरक्षक और गैर वर्दीधारी पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वर्दीधारी और वन क्षेत्रपाल पदों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
Published at : 07 Jan 2026 02:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























