एक्सप्लोरर
DFCCIL में हो रही कई पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले करना होगा अप्लाई
डीएफसीसीआईएल में 642 पदों पर भर्ती निकली थी, जिनके लिए आवेदन की अंतिम डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इसके लिए जल्द आवेदन कर लें.

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक और सुनहरा मौका है. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
1/6

अब डीएफसीसीआईएल ने आवेदन की अंतिम डेट को बढ़ाकर 22 मार्च 2025 कर दिया है, जिससे उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है. जो अभ्यर्थी पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से dfccil.com की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है.
2/6

डीएफसीसीआईएल इस भर्ती के माध्यम से कुल 642 पदों पर भर्ती करेगा. इनमें से 464 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए, 03 पद जूनियर मैनेजर (फाइनेंस) के लिए, 36 पद एग्जीक्यूटिव (सिविल) के लिए, 64 पद एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के लिए और 75 पद एग्जीक्यूटिव (सिग्नल और टेलिकम्युनिकेशन) के लिए आरक्षित हैं.
3/6

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 10वीं (मैट्रिक) के साथ आईटीआई, अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट, सीए-सीएम सर्टिफिकेट या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना जरूरी है.
4/6

उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और पदानुसार 30 या 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
5/6

इस भर्ती में एमटीएस पदों के लिए 500 रुपये और अन्य पदों के लिए 1000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं, एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है.
6/6

आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को dfccil.com वेबसाइट पर जाना होगा और भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर पंजीकरण करके लॉगिन करें और सभी जरूरी जानकारी भरकर आवेदन पत्र को पूरा करें. अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें.
Published at : 10 Mar 2025 11:04 AM (IST)
Tags :
JObsऔर देखें
Advertisement
Advertisement