एक्सप्लोरर
इस देश में भारत के 20 हजार रुपये बन जाते हैं इतने करोड़, रकम जान चौंक जाएंगे आप
ईरान में भारतीय रुपये की कीमत करोड़ों में पहुंच जाती है. 20 हजार रुपये वहां 9.5 करोड़ रियाल के बराबर हैं. हालांकि असली ताकत उतनी नहीं, पर शिक्षा और नौकरी के कुछ खास मौके मौजूद हैं.
अगर कोई आपसे कहे कि भारत के 20 हजार रुपये किसी देश में जाकर करोड़ों में बदल जाते हैं, तो शायद आप यकीन न करें.
1/6

ये देश है ईरान (Iran) जहां की मुद्रा रियाल (Iranian Rial) भारतीय रुपये के मुकाबले बहुत कमजोर है. यही वजह है कि जब कोई भारतीय वहां रुपये बदलवाता है, तो उसके हाथ में करोड़ों की गड्डियां आ जाती हैं.
2/6

1 भारतीय रुपया = 475.58 ईरानी रियाल है. यानी अगर आपके पास केवल 20,000 रुपये हैं, तो ईरान में यह रकम लगभग 9 करोड़ 51 लाख 16 हजार रियाल (9,51,16,000 Rial) के बराबर होगी. पहली बार यह सुनने में किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है, लेकिन यह पूरी तरह सच्चाई है.
Published at : 11 Nov 2025 04:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट























