एक्सप्लोरर
जाह्नवी कपूर की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से करना सही नहीं: फराह खान
1/8

आपको बता दें कि दिवगंत अदाकारा श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत चार साल में ही शुरू कर दी थी. 54 साल की श्रीदेवी का देहांत पिछले महीने दुबई के एक होटल में हो गया था. अचानक से हुई इस मौत ने सबको सदमे में डाल दिया था.
2/8

फराह ने मीडिया से कहा कि श्रीदेवी से बहुत प्यार करती हुं. जब मैंने अपना करियर की शुरुआत की थी तो उन्होंने मुझे आगे बढ़ना में मदद की थी.
3/8

इस फिल्म में लीड रोल में श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी और शाहिद के भाई ईशान खट्टर हैं.
4/8

फराह खान मरठी फिल्म सैराट के गाने झिंगाट को एक नई तरह से लेकर आ रही हैं. करण जौहर की फिल्म धड़क मराठी फिल्म सैराट का ही रीमेक है.
5/8

आपको बता दें कि श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज अदाकारा रही हैं और उनकी बेटी जाह्नवी फिल्म धड़क के सहारे हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
6/8

फराह आगे कहती हैं कि जाह्नवी बहुत प्यारी हैं और एक अच्छी डांसर भी हैं. वो जल्द ही किसी भी डांस को पिक करती है लेकिन मुझे लगता है कि उनकी तुलना उनकी मां से करना ठीक नहीं होगा.
7/8

इसी कड़ी में फराह ने कहा कि जाह्नवी और उनके जैसी न्यू कमर की तुलना श्रीदेवी से करना गलत होगा.
8/8

हिंदी फिल्मों की डायरेक्टर और दिग्गज कोरियोग्राफर फराह खान का श्रीदेवी के साथ कोरियोग्राफी का इतिहास रहा है. उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वो अब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क के लिए उनके साथ कोरियोग्राफी कर रही हैं.
Published at :
और देखें























