एक्सप्लोरर
Salman Khan Campa Cola Ad: जिस Campa को खरीदा मुकेश अंबानी ने उसी ने बदली सलमान खान की तकदीर!
Salman Khan Update: Campa Cola के विज्ञापन में सलमान खान ( Salman Khan) के साथ जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की पत्नी और टाईगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मां आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) भी थीं.
फाइल फोटो
1/5

Salman Khan In Campa Cola Ad: रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) फिर से नए अवतार में 70 और 80 के दशक की मशहूर सॉफ्ट ड्रींक ब्रांड कैम्पा ( Campa) को लॉन्च करने जा रही है जिसे कंपनी ने पिछले हफ्ते खरीद लिया है. इसके बाद से लोगों की कैम्पा को लेकर पुरानी यादें ताजा हो गई है. जब आज के बालीवुड सुपस्टार सलमान खान ( Salman Khan) और फिल्म स्टार जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff) की पत्नी आयशा श्रॉफ ( Ayesha Shroff) ने साथ में कैम्पा कोला ( Campa Cola) का विज्ञापन किया था. इसी के साथ सलमान की एड वर्ल्ड में एंट्री हुई थी.
2/5

दरअसल ये यादें फिर से ताजा जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने अपने एफएमसीजी कारोबार ( FMCG Business) को पंख देने के लिए सॉफ्ट ड्रींक ब्रांड कैम्पा ( Campa) को खरीदने का फैसला किया. कंपनी ने ना केवल कैम्पा को बल्कि सोसयो ( Sosyo) ब्रांड भी प्योर ड्रींक ग्रुप ( Pure Drink Group) से खरीदा है. रिलायंस रिटेल के कैम्पा और सोसयो ब्रांड के अधिग्रहण करने के बाद पेप्सी और कोका कोला को बड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है.
Published at : 05 Sep 2022 12:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया























