एक्सप्लोरर
Tech Billionaires: ये 5 अरबपति कारोबारी हैं टेक्नोलॉजी बिजनेस में भारत की शान, जानें इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
India Rich List 2022: फोर्ब्स ने भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 800 बिलियन डॉलर के आसपास है. गौतम अडानी सबसे अमीर शख्स हैं.
शिव नाडार
1/6

Richest Tech Billionaires 2022: फोर्ब्स द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी कुल संपत्ति $150 बिलियन डॉलर यानी 1,211,460,11 करोड़ रुपये है. आज हम आपको भारत के उन टॉप 5 टेक कारोबारियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने टेक्नोलॉजी बिजनेस में भारत का डंका बजाया है. आइए जानते हैं इस बारे में.
2/6

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और दिग्गज कारोबारी शिव नाडार (77) का नाम भारत के टॉप 5 कारोबार की लिस्ट में आता है. HCL के मालिक की कुल संपत्ति 172,834.97 करोड़ रुपये है. वह टेक कारोबारियों की लिस्ट में टॉप पर आते हैं.
3/6

अज़ीम प्रेमजी विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष है. वह भी इस लिस्ट में शामिल है और उनकी कुल संपत्ति 75,110.53 करोड़ रुपये की है. उन्होंने कुल 40 सालों तक विप्रो के चेयरमैन का पदभार संभाला है.
4/6

नारायण मूर्ति का नाम भी भारत की दिग्गज टेक अरबपतियों की लिस्ट में शामिल है. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के ससुर नारायण मूर्ति और इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति की कुल संपत्ति 34,728.52 करोड़ रुपये की है.
5/6

श्रीधर वेम्बू Zoho Corp के फाउंडर और सीईओ हैं. उनकी कुल संपत्ति 30,690.32 करोड़ रुपये की है. इन्हें साल 2021 में पद्दा श्री से सम्मानित किया गया था.
6/6

बायजू रविंद्रन और दिव्या गोकुलनाथ का नाम भी भारत के दिग्गज टेक कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हैं. इन कपल ने साल 2011 में BYJU कंपनी की स्थापना की थी. इन कपल की कुल नेट वर्थ 29,075.04 करोड़ रुपये है.
Published at : 29 Nov 2022 11:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























