एक्सप्लोरर
Indian Railways: कश्मीर में बन रही भारतीय रेल की करीब 13 किलोमीटर सबसे लम्बी टनल हुई आरपार, देखिए तस्वीरें
Rail_Tunnel
1/8

India Longest Rail Tunnel:जम्मू कश्मीर को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने में रेलवे ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कटरा-बनिहाल रेल सेक्शन पर सुंबर और अर्पिचला स्टेशनों के बीच बन रही भारतीय रेल की सबसे बड़ी रेल सुरंग टी-49 जो कि 12.758 किलोमीटर लम्बी होगी की आरपार खुदाई का कार्य दिनांक 15.02.2022 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.
2/8

इससे पहले यूएसबीआरएल परियोजना के तहत बनिहाल-काज़ीगुंड रेल सेक्शन पर बनाई जा रही 11.2 किलोमीटर लम्बी पीरपंजाल टनल सबसे लम्बी रेल सुरंग थी . टी-49 टनल का दक्षिणी पोर्टल (एसपी) बेहद मनमोहक सुंबर गांव की ओर है जोकि रामबन (जम्मू एवं कश्मीर) जि़ला मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर 1400 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है जबकि टनल का उत्तरी पोर्टल (एनपी) माहू-मंगत घाटी में रामबन जि़ला के अर्पिचला गांव तहसील खारी की ओर लगभग 1600 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है.
Published at : 16 Feb 2022 05:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























