एक्सप्लोरर
e-Shram Card: इन श्रमिकों के लिए हैं e-Shram कार्ड, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, ये स्टेप करें फॉलो
ई-श्रम योजना का लाभ उठाने के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-श्रम (e-shram) की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं.
ई-श्रम, फोटो
1/6

e-shram Card के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो व स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूरो को शामिल किए गया हैं. ये सभी लोग e-shram Card बनवा सकते हैं.
2/6

रजिस्टर्ड श्रमिक को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलता है. अगर मजदूर की किसी हादसे में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो उसे 1 लाख रुपये की सहायता मिलती है. ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन?
Published at : 07 Aug 2022 09:44 PM (IST)
और देखें























